रांचीः विधानसभा के बजट सत्र के दौरान डुमरी से जेएलकेएम विधायक जयराम महतो को गर्दन दर्द के परेशानी हो रही थी। गर्दन दर्द से परेशान जयराम महतो मंगलवार को रिम्स गये और वहां अपना इलाज कराया। इलाज के बाद जयराम महतो ने कहा कि आप सबो के आशीर्वाद से स्वस्थ्य हूं, संघर्ष जारी है।
झारखंड BJP को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, 2 सांसदों के नाम सबसे आगे
जयराम महतो बुधवार को क्रिकेट मैच खेलने वाले है उससे पहले गर्दन में दर्द उन्हे परेशान कर रहा था। बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री एकादश और विधानसभा अध्यक्ष एकादश में जेएससीएस स्टेडियम मैच होना है। जयराम का चयन विधानसभा अध्यक्ष एकादश की टीम में हुआ है उससे पहले उन्होने गर्दन का इलाज कराया।