रांचीः राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का इलाज के दौरान रांची रिम्स में निधन हो गया है। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाई के निधन की सूचना दी और एक भावुक पोस्ट लिखा।
Aman Sahu का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि, एनकाउंटर के समय पॉकेट में रखा था लाल रुमाल और मोबाइल नंबर
मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी शोक संवदेना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य सरकार में साथी मंत्री आदरणीय श्री रामदास सोरेन जी के छोटे भाई श्री राम सोरेन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।