रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शनिवार को कांके रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राज्यभर से आई पोषण सखियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने फिर से सरकार बनाने की बधाई और शुभकामना दी। उन्होने पोषण सखियों का अभिनंदन को स्वीकार किया।
मनी लांड्रिंग मामले में निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को मिली जमानत
पोषण सखियों ने सीएम का जताया आभार
मुख्यमंत्री ने आवास पर आई हुई पोषण सखियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने सरकार को बनाया है। ये सरकार हमारी नहीं बल्कि आप लोगों की सरकार है, इस सरकार की आंख भी है, कान भी है, दिल भी है और संवेदनशीलता भी है। बहुत संवदेनशीलता के साथ आप सभी लोगों ने सरकार का साथ दिया, सरकार की योजनाओं में आप सब की भागीदारी रही है, ये सरकार बिना आपलोगों के सहयोग, आप लोग के मदद के बगैर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जो हमारी बातें पहुंचती है, या जो हम पहुंचाना चाहते है वो नहीं हो पाता, आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद और आभार।
हेमंत सोरेन ने किया वादा
हेमंत सोरेन ने कहा कि आप लोगों ने सरकार की आंख नाक कान बनकर सेवा की है और समय समय पर निश्चित रूप से आप लोगों के सेवा भाव और आप सब लोगों का इस राज्य के प्रति जो कर्तव्य है उसको आने वाले समय में अच्छे तरीके से निभाएंगे, आप मै भी समय समय पर आप लोगों की जरूरत और आवश्यकता को पूरा करने का काम करूंगा। आप सबलोग मिलकर इस राज्य को सोने की चिड़िया बनाकर छोड़ेंगे।
आप सभी पोषण सखी बहनों का हृदय से आभार!
आपके चेहरों पर खिली यह मुस्कान ही हमारी असली ताकत है। यही मुस्कान हमें हिम्मत देती है, प्रेरणा देती है, और यह विश्वास दिलाती है कि हम सही दिशा में हैं।
आपके बेहतर भविष्य के लिए, आपके अधिकारों की रक्षा के लिए, और आपके सपनों को साकार करने… pic.twitter.com/zWJ6LEEbGg
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) December 7, 2024
बुढ़े-बुजुर्गों से किया वादा
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि आप सब लोगों का, नौजवानों का भविष्य अच्छी तरह से सवार सके इसकी कोशिश करेंगे, बुढ़े बुर्जुगों का हम सहारा बन पाए, हम आने वाले पीढ़ियों का भविष्य सवार सके, इसपर हम लोगों को बेहतर तरीके से काम करने की आवश्यकता है। रोजगार, स्वरोजगार, नौकरियां बहुत तेजी से आप लोगों के बीच में पहुंचेगा। ये सरकार रांची से चलने वाली सरकार नहीं है, ये सरकार सूदूर गांव से चलने वाली सरकार है।
खान सर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती, BPSC प्रदर्शन में हुए थे शामिल
पोषण सखियों से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखाआज आवास में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी बहनों से मुलाकात की। आप सभी का बहुत-बहुत आभार और जोहार।
केंद्र सरकार ने जब हजारों पोषण सखियों से जुड़ी योजना को बंद करते हुए हिस्सा राशि देने से इंकार कर दिया था तो आपका यही भाई और बेटा ही आपके साथ खड़ा रहा।झारखण्ड की हजारों… pic.twitter.com/ztX0c2ZlTH
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 7, 2024