रांचीः नशे मुक्ति को लेकर रांची के केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान में हुए कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य में युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर चिंता जताई। उन्होने कहा कि आज नशे की लत ने युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले लिया है। मै देखता हूं कि बच्चे कफ सिरप और ड्रग्स लेते हुए नजर आते है। ये स्थिति देखकर चिंता महसूस होती है।
न्यूज एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा अरेस्ट, रंगदारी और ब्लैकमेलिंग केस में हुई गिरफ्तार
मंत्री इरफान अंसारी ने नशे की रोकथाम को लेकर जागरूकता के साथ पुलिस की कार्रवाई पर जोर दिया। उन्होने कहा कि यहां डीजीपी साहब बैठे हुए है मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यहां के बच्चों को पता है कि कहां नशे का सामान मिलता है, कहां कफ सिरप मिलता है, कहां ड्रग्स मिलता है लेकिन हमारे पुलिस को नहीं पता होता है, ऐसा क्यों है भाई। पुलिस को अपने कार्यप्रणाली में बदलाव लाना होगा।
"मैं DGP साहब को कहना चाहूंगा कि बच्चों को पता हैं कि कहां ड्रग्स मिलता है लेकिन हमारे पुलिस को पता नहीं होता, ऐसा क्यों ?"
(स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी)@IrfanAnsariMLA @HemantSorenJMM @HLTH_JHARKHAND @ranchi_rims @JharkhandPolice @JmmJharkhand @JharkhandCMO @INCJharkhand_… pic.twitter.com/XNs9OeJmUI
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 10, 2025
हजारीबाग ओपन जेल से फरार तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गए, पश्चिम बंगाल बॉडर से पुलिस ने किया अरेस्ट
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि युवाओं में नशे से होने वाली बीमारी और स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव को लेकर जागरूक करना है। शराब या अन्य नशे के सामान पर पाबंदी लगाने से बहुत फर्क नहीं पड़ता है। बिहार में शराब पर पाबंदी है लेकिन सबसे ज्यादा शराब बिहार के लोग ही पीते है।