राजस्थान: झुंझुनू के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के बाद फंसे 14 अधिकारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। सभी अधिकारियों को जयपुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया है। झुंझुनू सरकारी अस्पताल शीशराम के नर्सिग स्टॉफ ने बताया कि किसी अधिकारी के हाथ में फ्रैक्चर है तो किसी के पैर में फ्रैक्चर है। तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। सीढ़ी के माध्यम से सभी अधिकारियों को खदान के अंदर से रेस्क्यू किया गया था।
Jharkhand में लव जिहाद के पहले मामले में दोषियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने तारा सहदेव मामले में तीन दोषियों को दी जमानत
मंगलवार को लिफ्ट टूटने की वजह से सभी अधिकारी 1800 फीट से अधिकर गहरी खदान में फंस गए थे। खदान के अंदर अभी 150 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए है जिन्हे रेस्क्यू करके बाहर निकालना है। विजलेंस की टीम मंगलवार को रात सवा आठ बजे निरीक्षण कर लौट रहे थे तभी लिफ्ट की चेन टूट गई और सभी अधिकारी लिफ्ट में फंस गए।हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से 1967 में यहां तांबा खनन शुरू किया गया था। 24 मिलियन टन अयस्क यहां से निकाला जा चुका है. इसमें 16 मिलियन टन खनन किया जाना अभी बाकी है।लिफ्ट हादसे के बाद यहां रेस्क्यू टीम न होने के कारण बचाव कार्य में समय लग रहा है।कॉपर खदान की एसएमएस कंपनी व खेतान कंपनी के कर्मचारियों की टीम ने कोलिहान पहुंचकर रेस्क्यू का काम शुरू किया।