डेस्कः आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद भारत को एक बड़ी सफलता मिल सकती है। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हो गया है। इलाज कराने बेल्जियम पहुंचे मेहुल चौकसी को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया।
मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच चाय की चुस्की लेते नजर आये TMC सांसद युसूफ पठान, फोटो पर मचा बवाल
ईडी और सीबीआई के आग्रह पर मेहुल की गिरफ्तारी हुई है।खास बात है कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब भारत सरकार की ओर से उसे प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया गया है। वह कथित तौर पर पत्नी के साथ बेल्जियम में रह रहा था।मेहुल चोकसी करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी हैं। ये घोटाला 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। चोकसी 2018 से एंटीगुआ में रह रहा है। ED ने चोकसी के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल की हैं। 2019 में ED ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि चोकसी ‘भगोड़ा और फरार’ है।
ड्रीम-11 पर टीम बनाना पड़ सकता है भारी, मुजफ्फरपुर से सामने आया चौंकाने वाला मामला
ED ने 2018 में चोकसी की 1,217 करोड़ रुपये की 41 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था।कुर्क की गई संपत्तियों में मुंबई के एक पॉश इलाके में उसके दो फ्लैट, कोलकाता में एक मॉल, मुंबई-गोवा हाईवे पर 27 एकड़ जमीन,तमिलनाडु में 101 एकड़ जमीन, नासिक, नागपुर, आंध्र प्रदेश में जमीनें, ऑलबाग में दो बंगले और सूरत में कार्यालय शामिल हैं ।