लखनऊ : लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को हुई। इस बैठक में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से नेशनल कॉडिनेटर बनाने का एलान किया।बीएसपी नेता सरवर मलिक ने कहा, “बीएसपी प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद (मायावती के भतीजे) को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। आकाश आनंद पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक होंगे।
Shivraj Singh Chouhan और हेमंता बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड BJP की बैठक, नाराज सीता सोरेन भी मीटिंग में पहुंची
लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने राजनीतिक वारिस और नेशनल कॉडिनेटर पद से हटा दिया था। लेकिन रविवार को हुए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में मायावती ने सबके सामने सबसे पहले अपने भतीजे आकाश आनंद को आशीर्वाद दिया और फिर बैठक शुरू की। इसके बाद से ही ये उम्मीद की जा रही थी कि इस बैठक में आकाश आनंद को कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। वही उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आकाश को दूसरे नंबर का स्टार प्रचारक बनाया गया है, पहले नंबर पर मायावती है। इससे स्पष्ट हो गया है कि मायावती फिर से अपने भतीजे पर ही दांव लगाने वाली है।
महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद DSP को डिमोशन कर बनाया गया सिपाही
इस बैठक में इस बात का मंथन किया गया कि आखिर बीएसपी को इस बार के लोकसभा चुनाव में एक भी सीटें क्यो नहीं मिली। वही दलित वोट जिस तरह से बीएसपी के पास से चंद्रशेखर आजाद की ओर शिफ्ट हो रहा है ये चिंता का कारण बना हुआ है। इस बार के चुनाव में चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है और पश्चिमी यूपी में उनका कद लगातार बढ़ता चला जा रहा है। उनकी ओर मायावती का दलित वोट शिफ्ट हो रहा है इसको देखते हुए कि आकाश आनंद को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।