रांची: बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा को सह प्रभारी बनाया है। रविवार को इन दोनों नेताओं की अध्यक्षता में झारखंड बीजेपी के नेताओं की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे नेता मौजूद रहे।
मंत्री बन्ना गुप्ता को पसंद आया मुख्य सचिव के लिए चिन्ह्रित बंगला, आवास पर ताला लगा अपने नाम का लगा दिया बोर्ड
बीजेपी की बैठक में शामिल होने आई सीता सोरेन पर सबकी नजर थी। दुमका लोकसभा सीट से उम्मीदवार रही सीता सोरेन ने पार्टी नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाते हुए, मीडिया में जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। सीता सोरेन ने जिन नेताओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी वो नेता भी इस बैठक में मौजूद थे। पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह और पूर्व सांसद सुनील सोरेन पर उन्होने गंभीर आरोप लगाते हुए हार का जिम्मेदार बताया था।
महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद DSP को डिमोशन कर बनाया गया सिपाही
बीजेपी की इस बैठक में लोकसभा चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की गई। नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा की गई। पार्टी के अंदर गुटबाजी, भीतरघात को लेकर लगाये गए आरोप और विधानसभा चुनाव को लेकर चुनौतियों पर विशेष चर्चा की गई। पार्टी को नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश दिया गया। शिवराज सिंह चौहान और हेमंत बिस्वा सरमा बेहतर रणनीतिकार बनाने जाते है, चुनाव प्रबंधन के महारथी माने जाने वाले नेताओं के लिए झारखंड में बेहतर तरीके से चुनाव लड़ना है जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती है।