रांची: झारखंड सरकार के नये वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम में अधिकारियों के नहीं पहुंचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पलामू के डीसी शशि रंजन ने जिले के दो बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। पलामू उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु से जवाब मांगा है।
रील्स और फॉलोअर्स के चक्कर में दो सहेलियां बन गई एक दूसरे की दुश्मन, ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप, मामला सुलझाने में पुलिस के छूट गए पसीने
रविवार को पलामू में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अपने गृह जिले के दौरे पर थे लेकिन किशुनपुर, पंचकेड़िया, सतौवा और पाटन में में कार्यक्रम के दौरान अधिकारी गैर मौजूद रहे। इन जगहों पर वित्त मंत्री को कार्यक्रम करना था लेकिन सहकारिता विभाग का कोई भी पदाधिकारी या कर्मी मौजूद नहीं रहा। विभागीय अधिकारियों के इस रवैये से नाराज वित्त मंत्री ने अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन नहीं किया। वित्त मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए पलामू के प्रशासनिक कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाया।
JSSC कार्यालय के प्रदर्शन करने जा रहे देवेंद्रनाथ महतो पर पुलिस ने बरसाई डंडे, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इससे पहले शनिवार को पंडवा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था, वहां भी 85 प्रतिशत कर्मी गायब मिले थे। मौके पर मौजूद मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को भी फोन के माध्यम से फटकार लगाई थी और कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी थी। उन्होने फटकार लगाते हुए कहा कि झारखंड सरकार में अब मनमानी नहीं चलेगी। उन्होने कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से भी इसकी शिकायत की थी।