डेस्कः मणिपुर में पिछले 16 महीने से मैतई और कुकी समुदाय एक दूसरे के सामने है और हिंसा जारी है। इस बीच खुफिया विभाग को मिले इनपुर ने चिंता बढ़ा दी हैै। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर में 900 से ज्यादा कुकी उग्रवादी जो ड्रोन अधारित बम, प्रोजेक्टाइल, मिसाइल और जंगल में युद्ध लगने का प्रशिक्षण प्राप्त है।
धीरज साहू की कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में वापसी, चुनावी और प्रचार समिति के बने सदस्य, आलमगीर आलम को भी मिली जगह, खड़गे ने किया प्रचार समिति, घोषणापत्र समिति का ऐलान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, म्यांमार के रास्ते मणिपुर में घुसे कुकी उग्रवादी 30 सदस्यों के समूह में बंटे हुए है और पूरे राज्य में फैले हुए है। ये 28 सितंबर को मैतई समूह वाले गांवों पर हमला कर सकते है। ये जानकारी मणिपुर के थौबल जिले के शीर्ष अधिकारी द्वारा दी गई है। मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाये जा रहे है।
मोदी को राहुल -सोनिया द्वारा दी गई ‘गालियों’ से आहत रांची के कमलेश सो नहीं पा रहे, आरगोड़ा थाने में दर्ज कराई एफआईआर
मणिपुर में पिछले 16 महीनों से कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा जारी है लेकिन सितंबर महीने में हुई हिंसा ने सबको चौका दिया। इस हमले में ड्रोन, मिसाइलों और खतरनाक आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। दोनों समुदाय के बीच हुई लड़ाई में अबतक 226 लोगों की जान जा चुकी है, सैकड़ों घायल हो चुके है।