रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकते है। चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रांची आएगी।
चुनाव आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीेव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह सिंधु सहित करीब एक दर्जन अधिकारी होंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है।
धीरज साहू की कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में वापसी, चुनावी और प्रचार समिति के बने सदस्य, आलमगीर आलम को भी मिली जगह, खड़गे ने किया प्रचार समिति, घोषणापत्र समिति का ऐलान
23 सितंबर को सुबह 9 बजे टीम रांची पहुंचेगी। यहां राष्ट्रीय और राज्य के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसमें बीजेपी, कांग्रेस, जेएमएम, राजद, आप, नेशनल पीपुल्स पार्टी, सीपीआईएम, आजसू और बसपा के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके बाद इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक होगी, जिसमें ईडी, नारकोटिक्स, रेलवे और एयरपोर्ट के अधिकारी रहेंगे। पहले ही दिन राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस अफसर के साथ बैठक होगी। इसमें चुनाव तैयारियों की जानकारी साझा की जाएगी। इसके बाद मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ अलग से बैठक होगी। 24 सितंबर को आयोग की टीम सभी जिलों के डीसी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक करेगी। टीम के आने की सूचना पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी के रवि कुमार ने शुक्रवार को तैयारियों को लेकर बैठक की थी।