कोडरमाः मंगलवार रात झारखंड के कोडरमा और हजारीबाग जिले में शतिर चोर एटीएम काटकर लाखों रुपये लेकर फरार हो गये। पहली घटना कोडरमा के चंदवार थाना क्षेत्र इलाके में हुई जबकि दूसरी घटना हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बसौत में हुई।
अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र स्तिथ थाम में मंगलवार रात अपराधियों ने SBI के ATM पर हाथ साफ किया। अपराधियों ने गैस कटर से SBI के ATM को काट दिया और ATM में रखे कैश अपने साथ लेते गए। जानकारी के मुताबिक, कल ATM में कैश डाला गया था। फिलहाल चंदवारा पुलिस घटना स्थल पर पहुँची हैं और मामले की तहकीकात में जुट गई हैं। पुलिस बैंक के नजदीक लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुटी हैं साथ ही कोडरमा पुलिस की टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुँच रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चंदवारा में घटना को अंजाम देने के बाद हजारीबाग जिले बरही थाना क्षेत्र के बरसौत में भी अपराधियों ने इसी तरह ATM काटकर कैश ले भागे। ATM में सेंधमारी से पहले उसके बाहर लगे एक CCTV पर काले रंग का स्प्रे भी किया। जबकि दूसरे CCTV में एक काले रंग के स्कॉर्पियो से कुछ अपराधियों के आने और जाने की वारदात भी रिकॉर्ड हुई है।बरही SDPO अजित कुमार विमल ने बताया कि चंदवारा स्थित ATM से 9 लाख 99 हजार 500 और बरही के बरसोत के ATM से 6 लाख 17 हजार रुपये लूट कर ले गए। उन्होंने ने बताया कि कोडरमा और हजारीबाग पुलिस संयुक्त रूप से टीम बनाकर मामले की जांच कर रही है। SDPO के मुताबिक दोनो जगह एक ही तरह से एक ही गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है।