पूर्वी सिंहभूम : मकर संक्रांति को लेकर लगे बाजार में भीषण आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हो गया है। चकुलिया स्थित केरूकोचा में मकर संक्रांति को लेकर बाजार लगा हुआ था। इस वृहत बाजार में कई पटाखों के अवैध दुकान भी लगे हुए थे। माना जा रहा है कि इन पटाखों के दुकान में किसी कारण से आग लग गई और पूरा बाजार आग की चपेट में आ गया।
हाट बाजार में लगी भीषण आग से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। आग की वजह से 13 बाइक जलकर खाक हो गया और एक पिकअप वैन भी आग की चपेट में आने से स्वाहा हो गया। माना जा रहा है कि इन बाइकों पर ही सवार होकर पटाखे बेंचने वाले बाजार आये थे और आग लगने के बाद से फरार हो गए। अभी तक इन बाइक जलने को लेकर किसी तरह का कोई क्लेम नहीं किया गया है।
घटनास्थ्ल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद कुछ लोग बाइक और कुछ कार पर सवार होकर भाग गए। उन गाड़ियों में भी आग लगी थी फिर भी वो वहां से भाग लगे। माना ये जा रहा है कि भागने वाले सभी बाजार में पटाखा बेच रहे थे। पुलिस भी ये मानकर चल रही है कि सभी बाइक वाले पटाखा बेचने वाले ही थे।
घटना की सूचिना मिलने के बाद चकुलिया सीओ उपेंद्र कुमार दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। सीओ ने कहा कि उन्होने पुलिस को कहा है कि पटाखा बेचने वाले भी बाजार में आये थे इसकी जांच करें। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिलीप बिलुंग ने कहा कि पटाखा बेचने के लिए किसी ने कोई अनुमति नहीं ली थी, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक समीर मोहंती भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की एवं घटनास्थल का जायजा लिया।