डेस्कः तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बजरी से भरे ट्रक और राज्य परिवहन निगम (RTC) की बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें महिलाएं और एक 10 महीने का बच्चा भी शामिल है, जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।ऐसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा खानपुर इलाके में हुआ। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम ने मुख्य सचिव और डीजीपी को घायलों को हैदराबाद ले जाकर बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही, उपलब्ध मंत्रियों को घटनास्थल पर पहुंचने को कहा है। हादसे की पूरी जानकारी समय-समय पर देने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह की मुश्किलें बढ़ी, ED ने सरकार और आयकर विभाग को की कार्रवाई करने की अनुशंसा
बीआरएस प्रमुख केसीआर ने इस सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश देने को कहा। साथ ही, घायलों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने भी 24 लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राज्य सरकार से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता व इलाज उपलब्ध कराने की मांग की।
राजस्थान के फलोदी जिले में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया टेंपो ट्रेवलर, 18 से ज्यादा की मौत








