यूपी के महोबा जिले की चरखारी सीट से विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने एक पंप पर पहुंचे तो वहां तैनात एक कर्मचारी ने उनके सामने गजब की मांग रख दी। कर्मचारी ने विधायक से कहा कि वह उनका वोटर है। वोट दिया है। अब वह (विधायक) उसकी शादी करा दें। कर्मचारी की मांग सुनकर विधायक पहले तो दंग रह गए।
फिर विधायक उससे उसकी जॉब और परिवार के बारे में बातें कीं। अंत में विधायक ने आश्वासन दिया कि वह उसके लिए लड़की की तलाश करेंगे और उसकी शादी कराने की पूरी कोशिश करेंगे। विधायक और पेट्रोल पंप कर्मचारी की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि ‘लाइव दैनिक’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बिहार सरकार के मंत्री जमा खान के रिश्तेदार पर राजस्व कर्मचारी को जूते से पीटने का आरोप, FIR दर्ज
बताया जा रहा है कि विधायक ब्रजभूषण राजपूत जैसे ही अपनी कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचे, पंप का कर्मचारी अपना काम छोड़कर उनके पास आ गया। पहले तो विधायक को लगा कि कर्मचारी की कोई दिक्कत होगी। हो सकता किसी मामले में फरियाद करे। फिर जब कर्मचारी ने वाकई अपनी फरियाद उनके सामने रख दी तो विधायक हैरान रह गए।
पंप कर्मचारी ने विधायक से अब तक शादी न होने का दर्द बताया और कहा कि इसी उम्मीद से उसने वोट दिया था कि विधायक मदद करेंगे और उसकी शादी हो जाएगी। उसने कहा कि वह वोटर है, वोट दिया है। अब विधायक उसकी शादी करा दें।
विधायक और कर्मचारी के बीच हो रही इस मजेदार बातचीत का किसी ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के अंत में विधायक, कर्मचारी से हाथ मिलाते और उसे शादी कराने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं। अब जो लोग भी यह वीडियो देख रहे हैं वे एक-दूसरे से सोच पूछ रहे हैं कि क्या विधायक अपने इस वादे को पूरा कर सकेंगे?
रांची के सुखदेवनगर सब्जी मंडी में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची