रांची: शुक्रवार रात हरमू फल मंडी में हुए HDFC बैंक के कर्मी अभिषेक कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने दानिश सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
रांची के हरमू फल मंडी के पीछे HDFC बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या, अमर बाउरी ने क़ानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
पुलिस ने जब तीनों अपराधियों से पूछताछ की तो पता चला कि मोबाइल फोन को लेकर अभिषेक की हत्या कर दी गई। अभिषेक के पास बहुत महंगा मोबाइल था जो अपराधियों को पसंद आ गया। अपराधियों ने पिस्टल के नोक पर उससे मोबाइल फोन मांगा लेकिन अभिषेक ने देने से इंकार कर दिया। मोबाइल नहीं देने के बाद अपराधियों ने अभिषेक से मोबाइल लूट ली। अभिषेक मोबाइल लेने के लिए दौड़ने लगा, इसके बाद एक अपराधी ने अभिषेक को गोली मार दी और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
अमित शाह का हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला, राज्य सरकार को बताया सबसे करप्ट, कहा- लिखकर रख लो 2024 में बनेगी बीजेपी की सरकार
शनिवार को पुलिस ने इस मामले में दानिश सहित तीन को गिरफ्तार किया है जो हिंदपीढ़ी के रहने वाला है। ये तीनों नशे का सेवन करते है और नशे की हालत में ही लूटपात की घटना को अंजाम देते है।