चक्रधरपुर: चक्रधर की जबीना परवीन को बीस जुलाई हमेशा याद रहेगी । गरीबी में पढ़कर पीजी टॉप करने का इतना बड़ा सम्मान हासिल होगा उसने सोचा भी नहीं था । इलाके के विधायक सुखराम उरांव उसकी मेहनत देख इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी उंगलियों से सोने की अंगूठी निकालकर जबीना परवीन को दे दी ।
टॉपर जबीना परवीन को दे दी अंगूठी
अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर का सम्मान समारोह शनिवार को क्लासिक मैरिज हॉल में आयोजित हुआ था जिसमें 114 टॉपर व प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी एवं कौमी खिदमत करने वाली 18 संस्थाओं से 30 प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया। सुखराम उरांव इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जबीना परवीन के संघर्ष की कहानी सुनी तो उन्होंने अंगूठी निकाल कर भेंट कर दी ।
सुखराम उरांव ने दिया असली ‘गोल्ड’ का मेडल
कोल्हान विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा जबीना परवीन को सम्मान देते समय विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि जिस बच्ची ने गोल्ड मेडल हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है, वह गोल्ड की हकदार है , फिर जबीना की मां को मंच पर बुला कर अपने हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी उतार कर मां-बेटी के हाथों में पकड़ा दिया । विधायक सुखराम उरांव ने बताया कि यह अंगूठी हाल में ही पैतालीस हजार रुपए में खरीदी थी । जबीना परवीन को अंगूठी मिलते देख सभा में मौजूद लोग भी भावुक हो गए ।