महाकुंभः मोनालिसा भोसले चंद दिनों पहले तक माला बेचने वाली आम लड़की थी लेकिन सोशल मीडिया ने इंदौर की इस लड़की को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है । मोनालिसा को वेलेंटाइन डे से पहले कई गिफ्ट मिल रहे हैं । उनके फैंस उनके लिए तरह-तरह के तोहफे भेज रहे हैं । सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक़ मोनालिसा के चाहने वाले देश के अलग-अलग हिस्सों से उनके लिए वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी से पहले गिफ्ट भेज रहे हैं।

View this post on Instagram
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा किस तरह तोहफों को खोल-खोल कर देख रही हैं। ग़ौरतलब है कि कुंभ से वायरल होने के बाद मोनालिसा को फिल्मों से भी आफर मिल चुका है और वो मुंबई रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मुंबई के इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई जाने-पहचाने नाम मोनालिसा को मौका देने के लिए तैयार हैं।
धन्यवाद इतना सुंदर आर्ट बनाने के लिए 🙏 pic.twitter.com/5aY5hPlP3X
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) February 2, 2025
इधर मोनालिसा ने एक विदेशी लड़के का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रुबिक क्यूब की मदद से वो उसकी तस्वीर बना रहा है । मोनालिसा उसे शुक्रिया अदा कर रही है ।
आज पोस्टर के बहार कल अंदर होंगे यही समय का चक्र है
जल्दी ही मुंबई में मिलेंगे
अल्लू अर्जुन पुष्पा -2 pic.twitter.com/zwEpb8x4Dp
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) February 3, 2025