प्रयागः मौनी आमवस्या के दिन महाकुंभ में हुए हादसे में तीस लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है । हांलाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों का ही जिक्र किया है। मृतकों में झारखंड के पलामू की भी एक महिला है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जुडिशियल इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं ।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Addressing a press conference, DIG Kumbh Mela Vaibhav Krishna confirms 30 casualties in the stampede incident.
“On the Mauni Amavasya Snan, between 1 and 2 am ahead of the Brahm Muhurta, huge crowd gathered on the Akhara route, because of which the… pic.twitter.com/rgauSELmhJ
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है… pic.twitter.com/r3qAkveJoz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025
भगदड़ के कारण स्थगित किया गया अखाड़ों का पारंपरिक स्नान अनुष्ठान ‘अमृत स्नान’ दोपहर 2.30 बजे फिर से शुरू हुआ। जुलूस, जो हमेशा की तुलना में कम भव्य था, का नेतृत्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत रवींद्र पुरी ने किया।
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025