लोहरदगा : केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बक्शीडीपा-बदला पथ पर जंगल किनारे मेला मैदान में इस बार भव्यता के साथ विजयादशमी का मेला सह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विजयादशमी के दिन 65 फीट के रावण का दहन होगा। इसके साथ 60 फीट का कुंभकर्ण और 55 फीट का मेघनाथ का आकर्षक पुतला बनाया जा रहा है। सभी पुतलों का निर्माण बिहार प्रदेश के गया जिले के मानपुर के अनुभवी कारीगरों द्वारा किया जा रहा है, जो विजयादशमी के दिन आकर्षण का केंद्र होगा।
पुतलों का निर्माण कार्य कर रहे मोहम्मद आजाद ने बताया कि वे उनकी नौ सदस्यीय टीम पिछले 15 दिनों से लोहरदगा में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला निर्माण कार्य कर रहे हैं। टीम में मोहम्मद आजाद के साथ रोहित राज उर्फ मुन्ना, मोहम्मद जाहिद अंसारी, मोहम्मद खान, मोहम्मद पप्पू, मोहम्मद मोनू, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद सैफ शामिल हैं। मोहम्मद आजाद ने बताया कि बताया कि पिछले पांच वर्षों से उनकी टीम लोहरदगा में रावण का पुतला निर्माण करते आ रहे हैं। इस पुतले के निर्माण में लगभग 1.5 लाख रुपए का खर्च आता है। उन्होंने बताया कि पिछले बार से पांच फीट ज्यादा बड़ी इस बार रावण के साथ सभी पुतले बड़े बन रहे है। रावण का पुतला का निर्माण दस सिर के साथ किया जा रहा है। इधर विजयादशमी का मला और रावण दहन कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रात-दिन मेहनत कर यादगार बनाने में लगे हुए हैं। इसके साथ जिला प्रशासन द्वारा लगातार मेला स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत लकड़ा ने कहा है कि इस बार 65 फिट का रावण के साथ-साथ 60 फीट का कुंभकर्ण और 55 फीट का मेघनाथ का आकर्षक पुतला बनाया गया है, जिसका दहन विजयादशमी के मौके पर मेला स्थान पर दक्षिण-पश्चिम में किया जाएगा।