लोहरदगा : स्वास्थ्य और मानवीय सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था इमरजेंसी केयर की बैठक रविवार को गुदरी धर्मशाला में संस्था के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सदस्यों ने अपनी स्वीकृति देते हुए सभी विषयों को सफलतापूर्वक लागू करने की बात कही। बैठक में उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि इमरजेंसी केयर द्वारा सबसे प्राथमिकता के तौर पर संस्था का निबंधन कराया जाएगा। इसके अलावे रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। वहीं संस्था के सदस्यों और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन भी जल्द ही किया जाएगा। बैठक में उपस्थिति संस्था के उपाध्यक्ष चंदन गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में खून की आवश्यकता उपलब्धता के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गई है। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। रांची के रिम्स में जरूरतमंदों को समय पर खून उपलब्ध नहीं हो पाता है। ऐसे में रिम्स के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के साथ-साथ समन्वय भी स्थापित करना होगा। बैठक में संस्था के सचिव देशराज गोयल ने कहा कि हम नियमित रूप से रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। आगे भी हमें इसी प्रकार से समन्वय स्थापित करते हुए काम करते रहना है कई बार हमें नकारात्मक संदेश भी मिलता है। इन बातों को हमें नजरअंदाज करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है। संस्था के सभी सदस्यों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। कोषाध्यक्ष सजल कुमार ने कहा कि सदस्यों की सक्रियता बनाए रखने को लेकर आपसी समन्वय जरूरी है। बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, चंदन गोयल, सचिव देशराज गोयल, मानव संसाधन प्रभारी और कोषाध्यक्ष सजल कुमार, अभय भारती, सुधांशु कुमार, रितेंद्र महतो, रंजीत कुमार साहू, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।