लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस विभाग की ओर से नगर भवन लोहरदगा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिणी छोटानागपुर, रांची के डीआईजी अनुप बिरथरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर, रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि जो थाना प्रभारी अपने थानों में एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। जब भी कोई शिकायत लेकर आए तो उससे संबंधित एफआईआर जरूर दर्ज होनी चाहिए। आपके थाना का मामला नहीं हे तो भी शून्य एफआईआर दर्ज करते हुए संबंधित थाने को उसकी एफआईआर भेज दें लेकिन उस व्यक्ति को लौटाया ना जाए। वही जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के बीच डायल 112 व 1930 जैसे नंबरों की जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए एसपी हारिस बिन जमां ने लोहरदगा पुलिस की उपब्धियां बताते हुए कहा कि कुछ महीनों में हमने लोहरदगा में अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी है। जहां कही भी कोई समस्या नजर आती है तो हमें बताएं हम उसका समाधान करेंगे। सुरक्षा के दृष्टि से लोहरदगा में कानून व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा और जनता का भरोसा पुलिस पर और बढ़ाया जाएगा।
लोहरदगा इंडोर फायरिंग रेंज में अजीबोगरीब चोरी, पहले शराब पी फिर राइफल और पिस्टल छोड़कर शूटिंग रेंज से वायर और सामान ले गए चोर
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम अंतर्गत 9470546635 पर भी आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सरकार द्वारा आम लोगों के लिए इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है जो प्रत्येक माह आयोजित होता रहा है। प्रखण्ड और अनुमण्डल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।अपनी शिकायत मोबाईल नंबर (9470546635) एवं ईमेल ( Janshikayat.ldg@jhpolice.gov) से भी दर्ज करा सकते हैं। आप जो भी शिकायत दर्ज करायें उसकी पावती रसीद अवश्य प्राप्त करें। कार्यक्रम में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सभी थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।