लोहरदगा : स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय मैदान में मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला पत्रकार संघ की टीम ने जिला प्रशासन स्वीप 11 की टीम को नौ विकेट से हराया। कुल आठ-आठ ओवर के इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। जबकि जिला पत्रकार संघ की टीम ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर धमाकेदार रूप से नौ विकेट से मैच जीत लिया। इस प्रतियोगिता में जिला पत्रकार संघ के खिलाड़ी टाइगर ने शानदार 48 रन बनाए। जबकि जयजीत ने ना सिर्फ चार विकेट लिए, बल्कि 16 रन भी बनाए। जिला पत्रकार संघ की टीम की कप्तानी अमित वर्मा कर रहे थे। जबकि जिला प्रशासन स्वीप 11 टीम की कप्तानी उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने की। उप विकास आयुक्त ने शानदार 11 रन बनाए। वहीं स्वीप 11 जिला प्रशासन की टीम की ओर से सौरभ ने 30, अजीत ने चार और शहबाज ने सात रन बनाए। इस मैच में उद्घोषक की भूमिका सतीश शाहदेव ने निभाई। वहीं अंपायर और मैच के आयोजक के रूप में क्रिकेट कोच अमित कुमार मौजूद थे।
जिला पत्रकार संघ की ओर से अमित वर्मा, जयजीत, प्रसन्नजीत घोष, टाइगर, बबलू उरांव, रोशन शाहदेव, विक्रम चौहान, अभिषेक, मनोरंजन वर्मा, रंजन प्रसाद गुप्ता, धीरज कुमार सिंह खेल रहे थे। जबकि जिला प्रशासन स्वीप 11 की ओर से उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, नगर परिषद के सिटी मैनेजर विजय कुमार, हिमांशु, सौरभ, शिवा, सुमित, मनीष, ऋतिक, देव, अजीत, शहबाज आदि ने मैच खेला। मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि खेल हो या लोकतंत्र, दोनों ही जगह पर जिम्मेदारी को निभाना जरूरी होता है। हम सभी को शपथ लेना होगा कि आगामी चुनाव में हम 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करेंगे। लोकतंत्र में एक जागरूक नागरिक का दायित्व ही लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। उन्होंने सभी लोगों से आने वाले चुनाव में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की बात कही। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह, सिटी मैनेजर विजय कुमार, कयूम खान, नूतन कच्छप, सतीश शाहदेव, विक्रम चौहान, रोशन शाहदेव, अमित वर्मा, आकाश कुमार, धीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
मतदाता शपथ भी दिलाई गई
लोहरदगा : स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। डीडीसी ने सभी को शपथ दिलाई। वहीं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया। सभी लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाने की बात कही। मौके पर कई लोग मौजूद थे।