चाईबासाः रोज-रोज ट्रेन के लेटलतीफी और ट्रेन को बार बार जहां तहां रोके जाने से नाराज लोगों का सब्र शुक्रवार को टूट गया और उन्होने चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर से टाटा तक चलने वाली सवारी गाड़ी को रोके जाने के बाद रेल चक्का जाम कर दिया। गम्हरिया थानाक्षेत्र के यशपुर फाटक के पास करीब सवारी गाड़ी को आधे घंटे तक रोक कर रखे जाने के बाद यात्री आक्रोशित हो गए और पटरी पर बैठ गए।
नाराज यात्रियों ने हावड़ा-मुंबई रूट को करीब 2 घंटे तक जाम करके रखा। रेल परिचालन पूरी तरह प्रभावित होने के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया। रेल चक्का जाम कर रहे यात्री पुलिस के कहने के बावजूद चक्का जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। करीब आधे घंटे बाद सीनी, आदित्यपुर और कांड्रा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्होने सख्त रूख अपनाया। इसके बाद रेल चक्का जाम कर रहे यात्री वहां से हटे और रेल परिचालन शुरू हुआ।