रांचीःजेएमएम के दो विधायक सीता सोरेन और लोबिन हेंब्रम की भी जेएमएम से विदाई हो गई है । झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें पार्टी से छह साल के लिए संस्पेंड कर दिया है । इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। लोबिन हेंब्रम बोरियो से विधायक हैं । जेएमएम ने कार्यकर्ताओं को संदेश दे दिया है कि लोबिन का अब जेएमएम से कोई संबंध नहीं है । लोबिन ने राजमहल सीट से निर्दलीय नामांकन कर दिया है जिससे पार्टी नाराज है । सीता सोरेन ने भी बग़ावत करते हुए जेएमएम छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर दुमका से चुनाव लड़ रही हैं।
लोबिन कई महीनों से कर रहे हैं बगावत
लोबिन हेंब्रम हाल के कई महीनों से खुले मंच से पार्टी लाइन के खिलाफ बोल रहे हैं । अपनी ही सरकार की आलोचना से परहेज नहीं करते रहे हैं । लोबिन ने राजमहल सीट से चुनाव जीतने की इच्छा जताई थी लेकिन जेएमएम ने सांसद विजय हांसदा पर भरोसा जताया । इसी बात से नाराज होकर लोबिन ने राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया । इसी बात पर पार्टी आलाकमान ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की । अधिसूचना खुद जेएमएम केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने जारी की है ।
लंबे समय से थे नाराज
लोबिन का जेएमएम में कई महीनें से अनबन चल रही थी । हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद जब विश्वासमत की वोटिंग होनी थी तब से ही खबरें आ रही थी कि वो नाराज हैं । लोबिन के बीजेपी में भी जाने की अटकलें तेज हो गई थी. लेकिन लोबिन हेंब्रम बीजेपी में न जाकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया ।
कई और नेताओं पर हुई है कार्रवाई
जेएमएम ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले अनेक दिग्गज नेताओं के ऊपर कार्रवाई की है । इनमें विशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा को भी पार्टी से सस्पेंड किया है । चमरा लिंडा ने लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं । पूर्व विधायक बसंत लौंगा को भी पार्टी ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है । बसंत लौंगा ने खूंटी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी को तौर पर मैदान में हैं पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने भी कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है ।