दुमका: देवघर से बासुकीनाथ के बीच बन रहे निर्माणाधीन एनएच पर सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी में धंसने से दो बच्चों की मौत हो गई है। मिट्टी के ढेर में खेलने के दौरान ये हादसा हुआ है।
महेंद्र सिंह धौनी नये लुक में आये नजर, सोशल मीडिया पर मिल रही है ऐसी प्रतिक्रियाएं
निर्माणाधीन एनएच के जोगिया मोड़ के पास मिट्टी का बड़ा ढेर पड़ा हुआ था। इसे ढेर पर दो बच्चे खेल रहे थे जिनकी मिट्टी के अंदर धंसने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में हथनामा गांव के सिद्धीक मियां और मियां के दो बच्चों की नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। जब लोगों को मिट्टी में बच्चों के दबे होने की सूचना मिली तो पोकलेन और जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटाया गया लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों का दावा है कि संवेदक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। जरमुंडी पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।