रांची: बीजेपी में दूसरी पार्टियों से नेताओं का सिलसिला अब रूकने वाला है। चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम के बीजेपी आने के बाद फिलहाल किसी बड़े नेता या विधायक का बीजेपी में आना अब मुश्किल हो गया है। झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा ने भी इसको लेकर संकेत दे दिये है।
लालू यादव के करीबी सुभाष यादव पर ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लाउंड्रिंग के तहत 67.56 करोड़ की संपत्ति अटैच
चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम को जिस तरह से बीजेपी में शामिल किया गया। उसको लेकर अब नाराजगी सामने आने लगी है। बोरिया सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रहे सूर्या हांसदा ने लोबिन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होने लाइव दैनिक से बात करते हुए कहा कि लोबिन का बीजेपी में आना घातक है। वो लोकसभा चुनाव में अपनी जमानत नहीं बचा सके। वो इस क्षेत्र से कई बार विधायक-मंत्री रहे, लेकिन उन्होने क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया। वो बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात करते है, बीजेपी में आने से पहले उन्हे ये सब नहीं दिख रहा था। सूर्या ने कहा कि लोबिन को कोई जनाधार नहीं है, जिस तरह से बीजेपी के अंदर दूसरे दलों से नेता आ रहे है उससे बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता हतोत्साहित है। इससे पहले सीता सोरेन को भी लाया गया था दुमका लोकसभा सीट के लिए लेकिन वो भी कमाल नहीं कर सकी। बीजेपी के नेतृत्व को इसके बारे में सोचना चाहिए और बाहरी नेताओं की एंट्री बंद कर देनी चाहिए।
कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैर से जूता BCCL के GM ने खोला, पैजामे का नाड़ा बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इससे पहले चंपाई सोरेन को भी बीजेपी में शामिल होने के बाद सरायकेला में विरोध के स्वर उठे थे। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी में दूसरी पार्टी से आये नेताओं के शामिल होने की तस्वीर के साथ कई तरह के कमेंट किये जा रहे है। बीजेपी में बाहरी नेताओं के घुसपैठ अब पार्टी के लिए समस्या बन गई है इसलिए सोमवार को पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा ने भी मीडिया से बात करते हुए कह दिया कि अब बीजेपी में किसी और पार्टी के नेता शामिल नहीं होंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के विधायक उनके संपर्क में है लेकिन वो बीजेपी में किसी को शामिल नहीं करेंगे। हेमंता ने कहा कि कई विधायक संपर्क में है लेकिन जगह थोड़े ही है हमारे पास, हमको हमारा बीजेपी वाला लोग सब मारना शुरू कर देगा, डंडा देगा कि हमारा सीट पर आप दूसरे लोगों को लेकर आ रहे है। हमारे पास तो 12 से 16 कांग्रेस के विधायक हमेशा ही संपर्क में है, लेकिन कहां लाएगा, हमारे लोग हमसे बात करना बंद कर देंगे। हम जीतने वाला है हमारे टिकट पर दूसरे को लेकर आ रहे है, अगर ऐसा होगा तो वो नाराज हो जाऐंगे, हमको डांट लगेगा।