पटना: लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मेसर्स ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी ने कंपनी के पूर्व निदेशक सुभाष यादव द्वारा अर्जित 67.56 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है।
कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैर से जूता BCCL के GM ने खोला, पैजामे का नाड़ा बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ईडी ने पटना, देहरादून और गाजियाबाद की पांच अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड) और अशोक कुमार (मेसर्स ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक) के खिलाफ पीएमएलए, 2002 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेसर्स ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ईडी ने 10 मार्च 2024 को सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर करीब 14 घंटे छापेमारी की थी और उसके घर से कैश और संपत्ति के कई दस्तावेज बरामद किये थे। इसके बाद ईडी ने बालू माफिया और चतरा लोकसभा सीट से 2019 में उम्मीदवार रहे सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया था।