पटना: शराबबंदी वाले बिहार में थाने के अंदर शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन उत्पाद पुलिसकर्मी को शराब पार्टी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिसकर्मी अवैध रूप से बिहार लाये जा रहे शराब को जब्त करने के बाद उस शराब से ही पार्टी कर रहे थे। सारण एसपी कुमार आशीष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
DEO के ठिकानों पर स्पेशल विजलेंस की रेड, भारी मात्रा में कैश बरामद
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती रात थाने के अंदर कुछ डांसरों को बुलाया गया था और शराब पार्टी चल रही थी। एसपी के निर्देश के बाद मढ़ौरी थाना के डीएसपी और मशरक थाने की पुलिस थाने के अंदर पहुंची तो आपत्तिजनक स्थिति को देखकर हैरान रह गई। पुलिस को वहां देख अफरातफरी की स्थिति हो गई। शराब पीते तीन पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया।
गोलियों की तड़तड़ाहट और सड़क पर भागते लोग, बाल-बाल बचे मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह: VIDEO
ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दो पुलिसकर्मी के शराब पीने की पुष्टि हो गई और तीनों पुलिसकर्मी को उसी थाने के हाजत में बंद कर दिया गया जिस थाने में उनकी तैनाती थी। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दरोगा कुंदन कुमार और थाने का कांस्टेबल संतोष कुमार का नाम शामिल है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ऐसा अनैतिक काम उत्पाद थाने में चल रहा है। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम को वाहन जांच के लिए भेजा गया और वहां पर आपत्तिजनक स्थिति में पुलिसकर्मियों को देखकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मौके से तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया।