Leopard Entered the Wedding Ceremony: लखनऊ में बुधवार की रात एक यूट्यूबर की शादी समारोह में तेंदुआ घुस गया। यह शादी अवध चौराहे से दुबग्गा की ओर जाने वाले हरदोई बाईपास पर बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में हो रही थी। शादी समारोह के दौरान पहली मंजिल पर तेंदुआ दिखने से भगदड़ मच गई।
सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची, तो हमला कर दिया। इसमें वन दरोगा मुकद्दर अली जख्मी हो गए। शादी समारोह के एक वीडियोग्राफर और मैरिज लॉन कर्मचारी छत से कूद गए। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। देर रात तीन बजे वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर पाई।
बुद्धेश्वर फ्लाईओवर से उतरते ही एमएम मैरिज लॉन है। यहां आलमबाग पूरन नगर निवासी यूट्यूबर अक्षय की विक्रम नगर निवासी ज्योति के साथ शादी थी। बारात आ चुकी थी। नाश्ता शुरू होने वाला था। रात करीब 8:30 बजे लॉन की पहली मंजिल पर जंगली जीव देखा गया। वीडियोग्राफर अमन के सहयोगी ने सबसे पहले हल्ला मचाया।
झारखंड में बड़े पैमाने पर DSP को मिला प्रमोशन, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना
उसने लॉन के मैनेजर को बाघ आने की सूचना दी। अमन का आरोप है कि मैनेजर ने कहा कि बिल्ली होगी, अपना काम करो। लॉन का एक कर्मचारी दूसरी मंजिल पर पता लगाने लगा तभी तेंदुए ने झपट्टा मारा तो वह वहीं से कूद गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।
पिछले 63 दिनों से रहमान खेड़ा के जंगल में बाघ खोजा जा रहा था कि बुधवार देर शाम बुद्धेश्वर के मैरिज लॉन में तेंदुए ने दस्तक दे दी। तीन दिसंबर-24 को पहली बार रहमानखेड़ा में बाघ देखा गया था। इससे वन विभाग उबर भी नहीं पाया था कि तेंदुए ने चुनौती दे दी। मैरिज लॉन में 830 बजे तेंदुआ दिखने से भगदड़ मच गई। उसने वन विभाग की टीम पर हमला भी कर दिया। देर रात तीन बजे वन विभाग टीम को तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने में सफलता मिली।
तेंदुए की सूचना पर रहमानखेड़ा में कैंप कर रही विशेषज्ञों की टीम को भेजा गया। टीम मैरिज लॉन के चैनल गेट से पहली मंजिल की सीढ़ियों पर चढ़ ही रही थी कि तेंदुए ने हमला कर दिया। सभी भागे। चैनल गेट तक पहुंचते-पहुंचते कई गिर गए। सबसे आगे रहे वन दरोगा मुकद्दर अली पर तेंदुए ने हमला बोला तो उनका हाथ जख्मी हो गया।
रांची में दिनदहाड़े CSP संचालक से लूट, बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया अंजाम
इस बीच ट्रैंकुलाइजर गन से फायर किया गया तो तेंदुआ पीछे चला गया। वन कर्मियों ने बाहर आकर चैनल बंद कर दिया। देर रात करीब तीन बजे छत पर तेंदुए की हलचल दिखने पर वन विभाग ने बड़ा जाल मंगाकर क्रेन से इस तरह से बिछाया कि वह नीचे न आ सके। विशेषज्ञ ने ट्रैंकुलाइजर से निशाना साधा, जो उसकी गर्दन में जा लगा।
मैरिज लॉन में तेंदुए को घुसते हुए किसी ने नहीं देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि समारोह में लोगों के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ घुस गया था और पहली मंजिल पर छिप गया था। रात करीब 830 बजे पहली बार वीडियोग्राफर ने बाघ जैसा जीव देखा तो हल्ला मचाया।
फोटोग्राफी का काम करा रहे अमन खान ने बताया कि शाम को उनका कर्मचारी पहली मंजिल पर बैग लेने गया था। इस बीच उसने तेंदुए को देखा। वह भागा तो तेंदुए ने पीछा किया। छत से गिरने से उसका पैर टूट गया।
कर्मचारी छत से कूदा आरोप है कि गेस्ट हाउस मालिक को जानकारी देने पर उसने अनसुना कर दिया। भगदड़ मचने पर मैनेजर और गार्ड पहली मंजिल पर पहुंचे। तेंदुआ लपका तो कर्मचारी छत से कूद गया। उसकी कमर में चोट आई है।
रहमान खेड़ा में ही बाघ इस बीच कंट्रोल रूम की सूचना पर पारा थाने की पुलिस पहुंची और वन विभाग को मामले की जानकारी दी। विभाग ने जांच के बाद दावा किया कि देर रात बाघ की लोकेशन रहमान खेड़ा के जंगल में ही थी।
साथ ही डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने रहमान खेड़ा में बाघ की तलाश कर रही विशेषज्ञों की टीम को मौके पर रवाना किया। लॉन में टीम पर हमले के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि वहां मौजूद जानवर तेंदुआ है। देर रात ट्रैंकुलाइज किए जाने के बाद पिंजरा मंगाकर तेंदुए को उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।
जिस वक्त मैरिज लॉन में जंगली जानवर देखा गया, तब दुल्हन और उसकी सहेलियां ब्राइडल रूम में थीं। हल्ला मचने पर सभी ने खुद को कमरे में कैद कर लिया। इस बीच, लड़की पक्ष के लोग भी भाग निकले पर कमरों में मौजूद घर वाले फंस गए। वन विभाग की टीम ने मैरिज लॉन का चैनल गेट बंद कर दुल्हन, उसकी सहेलियों और परिवार के लोगों को सुरक्षित निकाला।
12 सेकंड में बरसाए 20 थप्पड़, डिलीवरी ब्वॉय और ड्राइवर के बीच बवाल; वीडियो वायरल