रांचीः तमाड़ में अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की ये वारदात तमाड़े में सीएसपी सेंटर पर हुई है, जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये लूट लिये।
सर्विस पिस्टल से सिपाही को लगी गोली, मौके पर हुई मौत
घटना के बाद सीएचपी संचालक शिवचरण महतो ने बताया कि बुधवार को तमाड़ सेंटर के खोलते ही बाइक सवार तीन अपराधी सेंटर पर आए और सबसे पहले दरवाजे का गेट बंद किया। इसके बाद उनसे मारपीट शुरू की और काउंटर में रखे करीब 5 लाख रुपये लूट लिये। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए और उसके बाद उन्होने पूरी घटना की जानकारी तमाड़ थाने को दी।
बेहतर नीद के लिए शराब का सहारा, कीमत कम करे सरकार; ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई में अजब गुहार, आवेदन वायरल
लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है। इसके अलावा रांची-टाटा रोड से गुजरने वाली सभी सड़कों पर चेक पोस्ट स्थापित कर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।