लातेहार: जिले के एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर हुई छापेमारी के बाद पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने श्रीसमाध गांव में छापेमारी कर करीब 81 लाख रूपये की अफीम-डोडा बरामद किया। बरामद अफीम और डोडा 541 किलो 18 बोरा में बरामद किया गया है। पुलिस ने तस्कर भगत गंझू को गिरफ्तार किया है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले पलामू में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विस्फोटक को किया गया बरामद
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीसमाध गांव के बेलवाटीकर टोला का रहने वाला भगत गंझू और बघमरी गांव का महेन्द्र गंझू दोनों आसपास के गांव से कम दाम पर अफीम डोडा खरीदकर इकट्ठा करके उसे शिबला के रहनेवाले अफीम तस्कर, जिसका पुकारू नाम गोल्डेन है, को बेचने का अवैध धंधा करते है। गोनिया चोरबोरा के निवासी गणेश गंझू को गोल्डेन पिकअप गाड़ी के साथ भगत गंझू और महेन्द्र गझू के बताए जगह पर भेजता है। यदि अभी भगत गझू के घर में छापामारी किया जाए तो उसके घर से भारी मात्रा में अवैध डोडा की बरामदगी होगी। सूचना के बाद बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया । टीम ने भगत गंझू के घर से भारी मात्रा में अफीम, डोडा बरामद किया। इस संबंध में आरोपित तस्कर भगत गंझू और महेन्द्र गंझू , गोल्डेन, गणेश गंझू, के खिलाफ बारियातु थाने में मामला दर्ज किया गया है।