नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक प्रमुख सहयोगी राहुल सरकार को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह गैंग के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अपराधियों को देश से भगाने में मदद करता था। यह कार्रवाई पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली के निर्देश पर की गई।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर महिला से से’क्स करते दिखे भाजपा नेता; CCTV में कैद हुआ अश्लील कांड
NIA की जांच के अनुसार, राहुल सरकार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की पासपोर्ट मॉड्यूल चला रहा था और कई अपराधियों को विदेश भागने में सहायता कर चुका है। उसकी मदद से फरार होने वालों में सचिन थापन उर्फ सचिन थापन बिश्नोई भी शामिल है, जो 2022 में हुए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इस गिरफ्तारी को NIA की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। एजेंसी की यह कार्रवाई केस नंबर RC-39/2022/NIA/DLI के तहत हुई, जिसे गृह मंत्रालय के निर्देश पर अगस्त 2022 में दर्ज किया गया था।
दिल्ली में Covid-19 का खतरा ? सरकार ने अस्पतालों को तैयार रहने के दिए निर्देश
NIA के अनुसार, यह केस आपराधिक गिरोहों और सिंडिकेट्स द्वारा फंडिंग जुटाने और युवाओं को अपराध के लिए प्रेरित करने की साजिश से जुड़ा है। राहुल सरकार की गिरफ्तारी से इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने में बड़ी मदद मिली है।NIA ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच अभी जारी है और इसे IPC की धारा 120-बी और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धाराएं 17, 18 और 18-बी के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है।
अबुआ राज में आधी आबादी पी रही है गड्डे का पानी, तस्वीरें देख PM-CM-DM सबको आएगी शर्म!