नई दिल्ली: क्या दिल्ली में Covid-19 का खतरा मंडरा रहा है । क्या एक बार फिर उस भयानक महामारी का मंजर देखने को मिल सकता है जिसने लाखों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी । दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों को हाल में ही Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी अस्पतालों को कई निर्देश जारी किए हैं । दिल्ली सरकार के निर्देश के मुताबिक सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सिजन, एंटीबॉयोटिक, वैक्सिन और दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रखने के लिए कहा है
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं ।
- अस्पतालों की तैयारी सुनिश्चित करें, जैसे बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाइयाँ और वैक्सीन की उपलब्धता। सभी उपकरण जैसे वेंटिलेटर, बाई-पैप, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, PSA आदि कार्यशील अवस्था में हों।
- समर्पित स्टाफ के लिए रीफ्रेशर ट्रेनिंग कराई जा सकती है।
- सभी स्वास्थ्य केंद्रों (ओपीडी/आईपीडी) में इन्फ्लुएंजा-जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) मामलों की रोज़ाना रिपोर्टिंग IHIP पोर्टल पर की जाए। पुष्टि किए गए इन्फ्लुएंजा और COVID-19 मामलों की रिपोर्टिंग IHIP पर ‘L फॉर्म’ में भी की जाए।
- दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर सभी पैरामीटर्स की रोज़ाना रिपोर्टिंग की जाए।
- कोविड-19 टेस्टिंग गाइडलाइंस के अनुसार पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जाए। ILI मामलों के 5% और SARI मामलों के 100% की जांच अनिवार्य है। ICMR की टेस्टिंग गाइडलाइंस संलग्न हैं।
- सभी पॉज़िटिव COVID-19 सैंपल्स को Whole Genome Sequencing के लिए लोकनायक अस्पताल भेजा जाए ताकि किसी नए वैरिएंट की समय पर पहचान हो सके, और भेजे गए सैंपलों की संख्या राज्य निगरानी इकाई को साझा की जाए।
- अस्पताल परिसरों/स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनने सहित सभी श्वसन शिष्टाचारों का पालन सुनिश्चित किया जाए (संबंधित परामर्श संलग्न है)।
गौरतलब है कई देशों में कोविड-19 के संक्रमण की खबरें आ रही हैं ।