लातेहारः ज़िले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने से पहले छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रूपेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विनोद गंझू, बादल गंझू, सुनील यादव और राजगीर गंझू को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, लेवी का 28 हजार रुपया, मजूदरों से लूटा हुआ मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातु थाना अंतर्गत मनातु रेलवे स्टेशन के पास जंगल में करीब सात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं.
धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी पर हमला, अपराधियों ने इंदू कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को मारी गोली
छापामारी दल का गठन और कार्रवाई:
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी के द्वारा डीएसपी बालुमाथ के नेतृत्व में एक संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और छह संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया. हालांकि, एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. लेवी के पैसे के बारे में अपराधियों ने बताया कि आदेश गंझू के कहने पर शिवपुर, टंडवा के एक ठेकेदार से वसूला था.
इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्वीकार किया कि बरामद किए गए चार मोबाइल फोन में से दो अगस्त को भाटचतरा में KEC Ltd. कंपनी के मजदूरों से की गई छिनतई के थे.गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी बताया कि बरामद 7.62 पिस्टल वही हथियार है, जिसका इस्तेमाल KEC Ltd. कंपनी के मजदूरों को डराने के लिए फायरिंग में आदेश गंझू द्वारा किया गया था.इस घटना में इन 6 अपराधियों के अलावा आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल थे, जिसके संबंध में बारियातु थाना कांड संख्या – 36/25 पहले से ही दर्ज है।पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके सरगना ‘आदेश गंझू’ की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है.
रांची में विरोध के बाद हटाया गया वेटिकन सिटी वाला पूजा पंडाल, ईसा-मरियम की जगह अब श्रीकृष्ण और श्रीराम की तस्वीर
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
रूपेश कुमार (19) पिता बुधन गंझू, करिल, गड़वा (चतरा)
बादल गंझू (19) पिता जागेश्वर गंझू, हांडु टंडवा (चतरा)
सुरेंद्र कुमार ( 19) पिता सरोज गंझू कोजरम, कुंदा (चतरा)
विनोद कुमार गंझू (19) पिता स्व रामदयाल गंझू टंडया (चतरा)
सुनील कुमार यादव (20) पिता नागेश्वर यादव हेड़मू लावालौंग (चतरा)
राजगीर गंझू ( 30) पिता ध्यानी गंझू, नावाडीह, लावालौंग (चतरा) का नाम शामिल है।








