लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव में उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। दामोदर घाटी परियोजना द्वारा संचालित कोल माइंस के दो हाईवा को उग्रवादियों ने शुक्रवार रात आग के हवाले कर दिया। हेरहंज नवादा जंगल के समीप उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की।
उग्रवादियों द्वारा की गई आगजनी की कार्रवाई में लातेहार के उमा ट्रांसपोर्ट और धनबाद के श्याम ट्रांसपोर्ट का हाइवा जलकर खाक हो गया। हाइवा चालक के अनुसार करीब 20 की संख्या में आये उग्रवादियों ने जोहर झारखंड, जय झारखंड और लाल सलाम का नारा लगाते हुए धमकी दी कि अगर बिना संगठन को मैनेज किये कोलियरी चली तो अंजाम बुरा होगा। उग्रवादियों का दस्ता पैदल ही आया था और घटना को अंजाम देने के बाद कुंदरी गांव की ओर निकल गया।
डीवीसी के कोल माइंस में हुई इस घटना की जिम्मेदारी टीपीसी नाम के उग्रवादी संगठन ने ली है। उग्रवादी संगठन के अभय जी ने पर्ची छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है। धमकी भरे पत्र में लिखा है कि अगर बिना मैनेज किये हुए कोलियरी में काम हुआ तो अंजाम बुरा होगा। उग्रवादियों के उत्पात के बाद कंपनी में दहशत का माहौल है और कामकाज बंद कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है और हाइवा के ड्राइवरों से पूछताछ कर रही है।