पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 11 आरोपियों के खिलाफ राउज एवेंन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल होने के बाद कोर्ट 13 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई करेगी।
बिहार में पूर्व मुखिया की बीच सड़क हत्या, रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने मारी 16 गोली
दरअसल, लालू यादव पर आरोप है कि उन्होने रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले लोगों को नौकरी दी। रेलवे के 11 जोन में ग्रीप डी की बहाली में भ्रष्टाचार का आरोप है। लालू परिवार पर आरोप है कि नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट लिखवाया गया।