पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिये गए ऑफर ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी थी। अब लालू यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
पटना में बेउर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड
लालू यादव के साथ आने वाले ऑफर पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे।
फाइव स्टार होटल जैसा बेड-बाथरूम, हाईटेक वैनिटी वैन; प्रशांत किशोर के अनशन में हो रही चर्चा
गोपालगंज समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वो दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का यह बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा- ‘2005 में जनता ने काम करने का मौका दिया, हम लोग विकास के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले बिहार की हालात किस तरह से थी, ये किसी से छिपी नहीं हैं।’
झारखंड में शीतलहर का प्रकोप, सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का दिया निर्देश
दरअसल, लालू यादव के दिए ऑफर पर नीतीश कुमार की चुप्पी से बिहार की राजनीति गर्मा गई थी और जेडीयू से लेकर आरजेडी के तमाम नेता इस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र से लेकर तमाम पार्टी नेता नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक में फिर से शामिल होने का आग्रह कर रहे थे और कह रहे थे कि अगर वो यहां आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा।