साहिबगंज– रोजगार की तलाश में झारखंड से मुंबई गये मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है,घटना मुंबई के बोरीवली इलाके की है। पुलिस ने घटना के बाद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरी घटना बुधवार रात की है जब आलू-प्याज की दुकान में काम करने वाले पंकज मंडल की दुकानदार ने चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दरअसल, पंकज आलू-प्याज के थोक विक्रेता के दुकान में मजदूरी करता था और दुकान से एक बोरा लहसून चोरी हो गया। दुकानदार ने चोरी का आरोप लगाकर पंकज की जमकर पिटाई कर दी।़ दुकानदार ने इतनी बेरहमी से मजदूर की पिटाई कर दी कि उसकी जान चली गई। पुलिस ने उसके शव को दुकान के पास ही बरामद किया।
इस पूरी घटना का वीडियों किसी ने मोबाइल में कैद किया और पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मुंबई पुलिस ने वीडियों के आधार पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दिया गया है। साहिबगंज के राधानगर थानाक्षेत्र के दक्षिण बेलागंज सीताराम टोला के रहने वाले मृतक पंकज मंडल के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवार वाले अब मृतक का शव मुंबई से घर लाने के व्यवस्था में लग गए है।