धनबाद: केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैजामा का नाड़ा बांधने और पैर से जूता खोलने का वीडिया सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सतीश चंद्र दुबे की सेवा में लगे ये अधिकारी बीसीसीएल के जीएम बताये जा रहे है।
बिहार के शिक्षक का महिला के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल, DPO ने दिया जांच का आदेश
दरअसल, बीसीसीएल के विभिन्न कोल परियोजना का जायजा लेने केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे पहली बार धनबाद पहुंचे। उनके स्वागत को लेकर तमाम तैयारियां बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा किया गया था। इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने कोल परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण करने के बाद मंत्री जब माइंस से बाहर निकलकर जीएम ऑफिस के वेटिंग रूम में पहुंचे तभी जीएम अरिदम मुस्तफी केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैर से जूता खोलने लगे।
धनबाद में कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैर से जूता BCCL के GM ने उतारा,पैजामे का नाड़ा भी बांधा
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल@satishdubeyy @JmmJharkhand @BJP4Bihar @INCBihar @INCJharkhand @KumarJaimangal #Jharkhand #dhanbad pic.twitter.com/6cjopvIazV
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 9, 2024
मंत्री का जूता उतारने के बाद जीएम ने अपने हाथ से जूता दूसरे अधिकारी को रखने के लिए दे दिया। यही नहीं मुनीडीह अंडर ग्राउंड माइंस के निरीक्षण के दौरान मंत्री जी के पैजामे का नाड़ा भी ढ़ीला हो गया था, मंत्री को चलने में परेशानी हो रही थी। मंत्री को ऐसे परेशान देख जीएम मंत्री के पैजामे का नाड़ा खुद से बांधने लगे। मंत्री के जूता उतारने और पैजामे का नाड़ा बांधने का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया, इसके बाद किसी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मंत्री के लिए अधिकारी के समर्पण वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।