धनबाद : कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी के दौरान इनके 300 करोड़ के अघोषित निवेश की जानकारी आईटी टीम को मिली। इसमें दीपक पोद्दार ने करीब 200 करोड़ का होटल सहित अन्य व्यवसाय में किया है और करीब 100 करोड़ का निवेश अनिल गोयल ग्रुप ने किया है।
आयकर की टीम ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिसा के 56 ठिकानों पर छापेमारी की है। आईटी की टीम को दीपक पोद्दार और अनिल गोयल के ठिकानों से अबतक 3 करोड़ कैश और 12 लॉकर मिले है। दस्तावेजों से भरे इन लॉकरों के ऑपरेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। आयकर अधिकारियों के सामने इन लॉकरों को खोलकर जांच की जाएगी। छापेमारी के दौरान मिले कैश और लेनदेन की भी जांच होगी।
छापेमारी के दौरान इन कारोबारियों के धनबाद, बोकारो सहित अन्य जगहों पर कोयला का स्टॉक मिला है। इसके मुल्यांकन के लिए सीएमपीडीआई के विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। विशेषज्ञों ने कोयले के मुल्यांकन का काम शुरू कर दिया है। अनिल गोयल की भिलाई में एक स्पंज आयरन फैक्ट्री भी है, फैक्ट्री परिसर में मिले कोयले के स्टॉक के मुल्यांकन के लिए राउरकेला से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है।
कोयला कारोबारियों के 300 करोड़ के अघोषित निवेश की जानकारी आयकर की टीम को मिली, तीन करोड़ कैश और 12 लॉकर भी मिले

Leave a Comment
Leave a Comment