बांदाः कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत पर यूपी के कई जगहों पर जश्न मनाने की खबरें आ रही हैं । गाजीपुर में आतिशबाजी के वीडियो वायरल हो रहे हैं । सोशल मीडिया पर कहीं मौत का जश्न मनाया जा रहा है तो कहीं श्रद्घांजलि दी जा रही है । आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि
यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
बिहार में कांग्रेस के नेता पप्पू यादव ने भी मौत पर शक पर जताया है और लिखा कि
पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की
सांस्थानिक हत्याक़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को
दफन कर देने जैसा है।
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक्स पर मुख्तार अंसारी की मौत को अति का अंत बताया है । उन्होंने लिखा
कहते हैं अति का अंत अति भयानक होता है…
कुख्यात डॉन या यू कहें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 40 सालों तक कोई अदालत कोई कानून उसे सजा नहीं दे पाया और उस पर कुल 61 मामले दर्ज रहे
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बीते 4 दशकों तक अपराध की दुनिया का बड़ा नाम रहा, लेकिन उसे पहली सजा सितंबर 2022 में हुई थी जब प्रदेश में @myogiadityanath जी की सरकार थी.आंकड़ों की बात करें तो मुख्तार पर ही 61 मामले दर्ज है वहीं उसकी पत्नी अफसा अंसारी पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. मुख्तार के बेटे अब्बास पर 8 और छोटे बेटे उमर पर 6 केस दर्ज हैं. मुख्तार की बहू निखत पर भी एक मुकदमा दर्ज है. इतना ही नहीं मुख्तार के भाइयों अफजाल पर 7 मामले तो सिगबतुल्लाह पर 3 केस चल रहे हैं.
माफिया मुख्तार अंसारी की दबंगाई ही ऐसी थी कि पहले तो उसके अपराध पर मामला दर्ज नहीं होता था और यदि हो भी जाए तो उसके खिलाफ गवाही देने के लिए कोई तेयार नहीं होता था. करीब 40 सालों बाद जब प्रदेश में योगी सरकार थी और बदमाशों पर कार्रवाई हो रही थीं; तब उसे पहली सजा सुनाई गई थी.
इधर मुख्तार अंसारी की मौत की खबर सुन गाजीपुर में उनके आवास के बाहर हजारों की तादाद में समर्थक जमा हो गए हैं । धारा 144 लगा दी गई है । इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। गाजीपुर में कई इलाक़ों में आतिशबाजी की तस्वीरें भी सामने आईं हैं।