रांचीः 28 नवंबरको मोरहाबादी मैदान, रांची में झारखण्ड के मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण की तैयारियों जोरो से चल रही हैं । है। उपरोक्त अवसर पर कार्यक्रम स्थलों पर पूरे झारखण्ड के दूरदराज क्षेत्रों से काफी भारी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में माननीय अतिथिगण/विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के उपस्थित होने की संभावना है। जिसको लेकर उपायुक्त रांची, वरुण रंजन द्वारा समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बंधित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।
हेमंत के शपथ ग्रहण की तैयारियां
रांची डीसी ने तमाम व्यवस्था तय समय में पूरा करा लेने का निर्देश दिया जिसमें लोगों के आने- जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, उनके खान-पान की व्यवस्था, समारोह के दौरान दूसरे राज्यों से आने वालें मेहमान के आवासन की व्यवस्था एवं उनके पारंपरिक तरीके से स्वागत, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, वीवीआईपी गाड़ियों का मूवमेंट, कार्यक्रम के मिनट टू मिनट, रुटलाइनिंग, कंट्रोल रूम, पेय जल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, अग्निश्मन व्यवस्था एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था ।
शपथ ग्रहण के खास मेहमान ?
बताया जा रहा है कि चौथी बार हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में कई खास मेहमान आ सकते हैं। कांग्रेस के सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सहयोगी दलों के बड़े नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है ।