राँची. झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है । बिहार में हो रही राजनीतिक उथलपुतल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है ।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ” बिहार का जहां तक मतलब है तो बिहार के माननीय मुख्यमंत्री किनके हैं वो तो उनको भी नहीं मालूम वो ना अपनी पार्टी के हैं और ना किसी और के जिनकी उंगली पकड़ कर राजनीति सीखा चाहे वो जॉर्ज साहब हों या शरद यादव उनके साथ क्या व्यवहार रहा । इसीलिए तो उन्हें संयोजक नहीं बनाया गया ।”
बता दें की नीतीश कुमार झारखंड से ही अपना चुनाव अभियान शुरु करने वाले थे उन्होंने अपने अभियान के लिए राज्यसभा सांसद खीरू महतो को हेमंत सोरेन के पास भी भेजा था । लेकिन बाद में नीतीश का यह कार्यक्रम स्थगित हो गया ।
जेएमएम का ये नीतीश पर दिया यह बयान बिहार की राजनीति में भले ही खास महत्व नहीं हो लेकिन इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा सकता है ।
https://www.livedainik.com/news/nitish-ne-kharge-ka-nahi-uthaya-phone/