पटना: 70वीं बीपीएससी परीक्षा कैंसिल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच कोचिंग संचालक खान सर और रहमान सर पहुंचे तो शुक्रवार को उन्हे विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों ने खान सर पर आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया और कहा कि इसे आपने राजनीतिक मुहिम बना दिया है। छात्रों के विरोध को देखते हुए खान सर को धरनास्थल से लौटना पड़ गया।
खान सर को भागना पड़ गया..
'हाईजैक कर लिया है..'
पिछले 9 दिनों से गर्दनीबाग में BPSC एग्जाम को फिर से करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्र धरने पर बैठे हैं. आज छात्रों ने आंदोलन में आए खान सर को भगा दिया. छात्र यह कहे जा रहे हैं कि आपने हमारे आंदोलन को हाईजैक कर… pic.twitter.com/IJWbYihy04
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 27, 2024
पूर्व विधानपार्षद और चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडे के ठिकानों पर ED की रेड
13 दिसंबर को हुई बीपीएससी की परीक्षा को फिर से कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थी पिछले 9 दिनों से आमरण अनशन पर है। इस दौरान कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी बिगड़ गई और कई बार विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज का भी सामना करना पड़ा है। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब खान सर और रहमान सर आंदोलन में शामिल हुए थे, तो उनका उद्देश्य केवल छात्रों के मुद्दे को सरकार के सामने उठाना था। लेकिन अब छात्रों का आरोप है कि इन दोनों कोचिंग संचालकों ने आंदोलन को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया और इसे राजनीति का हिस्सा बना दिया। कई छात्रों ने तो इन शिक्षकों का विरोध करते हुए यह भी कहा कि वे मंच से उतर जाएं, क्योंकि वे छात्रों के असली मुद्दे से भटक रहे हैं।
पटना में BPSC अभ्यर्थियों ने खान सर का किया विरोध, देखें Video #khansirpatna #KhanSir #Patna #BPSCReExamForAll #BPSCStudentsProtest #BPSC #BPSC70th #BPSC_NO_NORMALIZATION #bpscexam pic.twitter.com/HMFfFxfNcM
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 27, 2024
धनबाद में ACB की कार्रवाईः पुराने DC ऑफिस स्थित रिकॉर्ड रूम का बड़ा बाबू और सहकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार
एक तरफ अभ्यर्थी लगातार परीक्षा कैंसिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है वहीं दूसरी ओर बीपीएससी ने शुक्रवार को अपनी ओर से कह दिया कि परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा, सिर्फ पटना के बापू सेंटर पर हुई परीक्षा ही फिर से ली जाएगी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि परीक्षा रद्द करने की मांग अनुचित है, जिन्हे संदेह है वो सबूत लेकर आए। बीपीएससी के सामने धरना और प्रदर्शन करने पर पाबंदी है।