धनबाद: एसीबी की टीम ने शुक्रवार को धनबाद में जिला अभिलेखागार यानी पुराने डीसी ऑफिस स्थित रिकॉर्ड रूम में तैनात बड़ा बाबू संजय कुमार और उसके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पूर्व विधानपार्षद और चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडे के ठिकानों पर ED की रेड
एसीबी की टीम ने रिकार्ड रूम में प्रधान सहायक संजय कुमार के भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी कर संजय कुमार और उसके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ये दोनों धैया के रहने वाले मनोहर महतो से जमीन के दस्तावेज दिलाने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी इसके बाद एसीबी की टीम ने दोनों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। मनोहर ने पिछले महीने की 20 तारीख को ACB में इसकी शिकायत की थी। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि टुंडी इलाके में उसकी एक जमीन है। जमीन के कागजात लेने के लिए वह पिछले कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। उससे 6.50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।