पटनाः मशहूर टीचर खान सर ने चुपचाप शादी कर ली। इस बात का खुलासा खुद खान सर ने अपने कोचिंग क्लास के दौरान छात्रों को दी। उन्होने छात्रों को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बीच में ही उन्होने 7 मई को शादी कर ली है। खान सर ने बताया कि वो अपनी पत्नी को दो जून के दिन सबके सामने लाएंगे जब वो रिसेप्शन पार्टी देंगे।
कलेश के बीच लालू के परिवार में आया नन्हा मेहमान, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान
यही नहीं खान सर की शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है। जिसमें उनकी दुल्हन का नाम एएस खान लिखा है। 2 जून को रिसेप्शन और 6 जून को खान सर बच्चों को भोज देंगे। अपनी शादी की बात खुद खान सर ने बच्चों को बताई। उनकी तरफ से डिजिटल इनविटेशन भी भेजा जा रहा है।खान सर की बात सुनकर क्लास में बैठे स्टूडेंट्स खुशी से चिल्लाने लगे। वे कहने लगे कि सर, मैडम की फोटो तो दिखा दीजिए। स्टूडेंट्स अपनी ‘मैडम’ को देखने के लिए उत्सुक थे। अब खान सर की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। कार्ड में उनकी दुल्हन का नाम AS Khan लिखा हुआ है। हालांकि, दुल्हन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर खान सर ने 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी है। इसके लिए उन्होंने डिजिटल इन्विटेशन भी भेजा है।
खान सर ने चुपके से कर ली शादी, बच्चों के सामने क्लास में किया कबूल@KhanSir__gs @KhanSirGsPatna @KhanSirOffical #khansir #bihar #Patna pic.twitter.com/dBtJETK3dy
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 27, 2025
प्रेसिडेंट हो तो क्या हुआ? बीवी के चांटे तो खाने ही पड़ेंगे….इस तरह वायरल हुआ राष्ट्रपति मैक्रां का वीडियो
आपको बता दें अपनी यूनिक टीचिंग स्टाइल और बेबाकी के लिए खान सर पूरे देश में फेमस है। उनका असली नाम फैजल खान है। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई सीबीएसी बोर्ड, 12वीं की पढ़ाई यूपी बोर्ड से की, स्कूलिंग के बाद ग्रेजुएशन के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय का रूख किया, यहां से उन्होंने बीएससी की डिग्री ली। ग्रेजुएशन करने के बाद खान सर ने जियोग्राफी में पोस्ट ग्रेजुएशन और फिर मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए गुजरात गए थे।
एक इंटरव्यू में उन्होने बताया था कि जब छोटे थे, तो सेना में अफसर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने एग्जाम भी दिया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने एकेडमिक का रास्ता चुना और आज उनके पढ़ाए हुए छात्र सेना के साथ ही पुलिस समेत कई विभागों में सेवा दे रहे हैं।