पटना: 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाईजेशन लागू नहीं करने की अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करने के बाद खान सर की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हे शनिवार को प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना में बवाल के बाद BPSC ने दी सफाई, Normalization की उड़ाई गई अफवाह, तय तारीख और समय पर होगी परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार खान सर डिहाईड्रेशन और बुखार से पीड़ित है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। खान सर ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रदर्शन किया था। देर शाम को गर्दनीबाग थाना पुलिस के साथ वार्ता करते हुए भी देखा गया था। अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन के दौरान खान सर ने कहा था कि “…यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें परीक्षा से ठीक एक सप्ताह पहले चाणक्य की धरती पर अपनी मांग के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि (BPSC के)अध्यक्ष यह कहें कि सामान्यीकरण नहीं होगा और परीक्षाएं एक ही पाली में होंगी और सभी छात्रों को एक ही पेपर दिया जाएगा… हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक सामान्यीकरण को हटाने का आश्वासन नहीं मिल जाता…”
दरअसल, 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग के लिए 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटर्स पर एग्जाम होगा। इसमें 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है ।एक वर्ग द्वारा दावा किया जा रहा था कि इस बार बीपीएससी ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बनाई है। इससे अभ्यर्थियों में खासा गुस्सा देखा गया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर उन्होंने रोष जताया है और फिर 6 दिसम्बर को सड़क पर उतरकर विरोध करने लगे। हालाँकि बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन लागू होने के दावे को सिरे से नकारा है।