डेस्कः राष्ट्रपति को सरेआम चांटा पड़ जाए और वो भी अपनी पत्नी से तो क्या होगा । कुछ ऐसा ही हुआ फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रां के साथ जब वे वियतनाम दौरे पर अपनी पत्नी के साथ हनोई एयरपोर्ट पर पहुंचे । मैक्रां की फ्लाइट लैंड हुई और जैसे दरवाजा खुला तो कैमरे में मैक्रां चांटा खाते हुए नजर आए । अचानक दरवाजा खुलने और पत्नी ब्रिगिटी के हाथों चांटा खाने के दृश्य ने सबको हक्का-बक्का कर दिया ।
मैक्रां को बीवी ने क्यों मारा चांटा!
कैमरे में कैद हुआ राष्ट्रपति का घरेलू झगड़ा!
हनोई में फ्रांस के राष्ट्रपति की फ्लाइट लैंड कर चुका था । सुरक्षाकर्मियों और क्रू ने दरवाजा धकेला तो अंदर का दृश्य कैमरे में कैद हो गया । मैक्रां फ्लाइट से बाहर निकलने की कोशिश रहे थे इसी दौरान उनकी पत्नी ब्रिगिटी का हाथ उनके गालों पर लगा। देखने से ही लग रहा था कि दोनों के बीच में बहस चल रही थी जिसके बाद ये कांड हुआ । हांलाकि मैक्रां ने खुद को संभालने की कोशिश की और आराम से सीढ़ियों से उतरे । साथ में उनकी पत्नी भी थी ।
भले ही मैक्रां और उनकी पत्नी ब्रिगिटी सबकुछ सामान्य दिखाने की कोशिश कर रही थी लेकिन देख कर यही लग रहा था कि दोनों के बीच कहीं ना कहीं कुछ अनबन हुई है । हांलाकि बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एमैनुअल मैक्रां ने किसी भी तरह के विवाद से इनकार कर दिया ।
गौरतलब है की हाल में ही मैक्रां का एक और वीडियो उस वक्त वायरल हो गया था जब वे युक्रेन दौरे पर पहुंचे थे । वे सफेद पुड़िया के पाउडर को छुपाते हुए कैमरे मेें कैद हो गए थे । कहा जा रहा था कि उस पुड़िया में कोकिन था ।