बीपीएससी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कोचिंग संचालकों पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू है। आयोग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले सभी कोचिंग संचालकों को एक-एक करके नोटिस भेजा जा रहा है। आयोग ने खान सर, गुरु रहमान और शिक्षक रमांशु सहित कई कोचिंग संचालकों को नोटिस भेजा है।
सभी को नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर जबाव मांगा गया है। जबाव नहीं देने पर सभी के खिलाफ लिगल नोटिस के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। सभी शिक्षकों से भ्रष्टाचार का साक्ष्य मांगा गया है। अगर जिस तरह की बातें आयोग के बारे में बोली गई हैं, अगर साक्ष्य नहीं मिलता है कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई होना तय है।
BPSC पर बिहार बंद, सड़क पर उतरेंगे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता; पप्पू यादव का समर्थन
बिना कोई साक्ष्य के अभ्यर्थियों से वाहवाही लूटने के चक्कर में आरोप लगाने वाले कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इन पर अभ्यर्थियों को भड़काने व दिग्भ्रमित करने का आरोप है। इसके पहले बीपीएससी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा गया था।
बीपीएससी के खिलाफ यूट्यूब पर दिए गए उनके बयान को आधार बनाकर आरोपों के संबंध में साक्ष्य मांगा गया है। नोटिस में बीपीएससी की नौकरियों के लिए पैसे लिए जाने से संबंधित उनके आरोपों का जिक्र करते हुए इसका आधार बताने को कहा गया है। सीट बेचने की बात का साबूत और साक्ष्य नहीं दिये जाने पर उनके खिलाफ आयोग द्वारा कानूनी काईवाई की बात भी कही गई है। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि लिगल टीम की ओर से सभी को नोटिस भेजा जाएगा, जिन्होंने आयोग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।